
चंदौली। धानापुर-जमानियां मार्ग पर सकरारी मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। वाहन के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
गाजीपुर के जमानियां थाना के नरियांव गांव निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र शिवबचन सिंह भैस की खरीद बिक्री का काम करता था। वह पिकअप लेकर कहीं जा रहा था। उसी दौरान धानापुर-जमानियां मार्ग पर सकरारी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई।