![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-28-at-8.31.20-PM.jpeg)
चंदौली। धीना थाना के डिग्घी गांव के समीप धीना अमड़ा मार्ग पर बुधवार की देर शाम बेकाबू कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष रमेश यादव हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए सैयदराजा अस्पताल भर्ती कराया। वही गड्ढे में पलटी कार को जेसीबी से बाहर निकलवाया गया।
कन्दवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी प्रशान्त पांडेय अपने मित्रों के साथ बलुआ के भलेहटा शादी समारोह में गए थे। बुधवार की शाम वापस आते समय डिग्घी गांव के सामने कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घायलों की ची-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सैयदराजा अस्पताल भेजवाया। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।