fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय के दो छात्र गंगा में डूबे, एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश, सदमे में परिवार

वाराणसी/चंदौली। वाराणसी स्थित तुलसीदास गंगा घाट पर बुधवार को स्नान करने पहुंचे केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय के दो छात्र नदी के गहरे पानी में समा गए। साथियों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया। आस-पास भारी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय गोताखोरों ने छात्रों को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। जानकारी होने के बाद एनडीआरएफ की टीम छात्रों की तलाश में जुट गई है। हादसे की जानकारी होते ही रोत-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।

केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्र अनमोल पांडेय, अंकित यादव, दिवाकर मोदी और विकास यादव स्कूल के बहाने तुलसी घाट पर गंगा नदी में स्नान करने पहुंच गए। नहाते समय अलीनगर निवासी अंकित यादव और रविनगर निवासी छात्र दिवाकर मोदी गहरे पानी में डूबने लगे। दोनों को डूबता देखकर साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों ने छात्रों को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। स्थानीय पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम छात्रों की तलाश में जुट गई है। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। छात्रों की तलाश जारी है। खबर लिखे जाने तक छात्रों की खोजबीन जारी थी।

Back to top button