वाराणसी। लंका स्थित एक निजी अस्पताल के पास से 2.27 किलो मार्फिन के साथ दो शातिर तस्करों को शुक्रवार रात नारकोटिक्स विभाग की टीम और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली स्थित कार्यालय में शनिवार को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने इसका खुलासा किया। बताया कि आरोपित झारखंड से मादक पदार्थ लाकर वाराणसी और बिहार में सप्लाई करते थे। पुलिस के मुताबिक बरामद माल की कीमत तकरीबन 2.6 करोड़ रुपये है।
गिरफ्तार तस्करों में बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के कटरा मोहना निवासी सुरेंद्र कुमार वर्मा और बिहार के कैमूर के रामगढ़ थाने के सेगापुर निवासी दीपक कुमार यादव हैं। दीपक लंका के रमना निवासी रिश्तेदार के घर भी रहता था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि जल्दी अमीर बनने के चक्कर अगला मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे। सुरेंद्र का दायां हाथ लकवाग्रस्त है। लेख V दिव्यांग होने के कारण वह कई बार पुलिस को चकमा दे चुका है। दोनों लंका पर माल की सप्लाई करने आये थे।
बताया कि झारखंड से एक व्यक्ति ने वाराणसी में माल पहुंचाने के लिए कहा था। पूछताछ में सामने आया कि दोनों मार्फिन वाराणसी के कई छोटे-बड़े गेस्ट हाउसों में भेजते थे। जिनमें से अधिकतर घाट किनारे स्थित हैं। आरोपितों के पास से तीन मोबाई ऐप पर पढ़ें कार्ड तथा 1360 रुपये भी बरामद हुए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में नारकोटिक्स यूनिट वाराणसी के डीएसपी राजकुमार त्रिपाठी, लंका इंस्पेक्टर अश्विनी पांडेय, रमना चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह, नगवां चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार, बाराबंकी की नारकोटिक्स विभाग की टीम शामिल रही।