
- कार सवार ने पैसे एलआईसी में जमा कराने की कही बात, पर नहीं दिखा सका वैध कागजात लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पैसे के लेन-देन और परिवहन पर पुलिस व प्रशासन की है नजर कटसिला के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और एफएसटी टीम को मिली कामयाबी, जब्त किया पैसा
- कार सवार ने पैसे एलआईसी में जमा कराने की कही बात, पर नहीं दिखा सका वैध कागजात
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पैसे के लेन-देन और परिवहन पर पुलिस व प्रशासन की है नजर
- कटसिला के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और एफएसटी टीम को मिली कामयाबी, जब्त किया पैसा
चंदौली। पुलिस और एफएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान कटसिला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से कार से 4 लाख 4 हजार 10 रुपये नकदी बरामद किया। कार सवार ने पैसे एलआईसी में जमा करने की बात कही, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर धनराशि जब्त कर ली गई। पुलिस व प्रशासन मामले में विधिक कार्रवाई कर रहा है।
मंगलवार की शाम प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगनराज सिंह, निरीक्षक अपराध दयाराम गौतम, निरीक्षक शरद गुप्ता, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा व एफएसटी-2 मुगलसराय प्रभारी अमित कुमार, उपनिरीक्षक अरविन्द सोनकर के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान रिलायंस पेट्रोल पम्प कटसिला के सामने सर्विस रोड पर चेकिंग कर रहे थेय़ उसी दौरान मारुति ब्रेजा कार वाहन सं. UP63AA3898 को रोका गया, जो वाराणसी से चन्दौली की ओर जा रही थी। कार की तलाशी के दौरान रुपयों से भरा एक बैग बरामद किया गया। इसमें कुल 404010 रुपये बरामद हुए। कार चालक की पहचान मनोज कुमार दूबे पुत्र ओंकारनाथ दूबे निवासी बरकछा कला भिस्पुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर के रूप में हुयी। चालक ने बताया कि यह नकदी LIC में जमा करने के लिए रखा हूं। लेकिन कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर धनराशि जब्त कर ली गई।