
वाराणसी/चंदौली। रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद चौराहा स्थित एक मजार के पास रविवार को गुब्बारे में गैस भरते समय सिलेंडर फटने से चंदौली निवासी महिला और गुब्बारा बेचने वाली की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है जबकि आलाधिकारियों ने भी मौका मुआयना करने के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजार में भीड़-भाड़ थी। सूजाबाद चौराहा पर कोनिया निवासी गुब्बारा बेचने वाला लल्ला सेठ गुब्बारे में हवा भर रहा था। इसी बीच सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। दो पुत्रों के साथ भाई को राखी बांधकर बाइक से घर जा रहीं मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द निवासी 45 वर्षीय संगीता की विस्फोट की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि उनके दोनों पुत्र 18 वर्षीय गौतम और 20 वर्षीय नवीन भी घायल हो गए। इसके अतिरिक्त गुब्बरा विक्रेता लल्ला सेठ, दुकान पर काम करने वाला हेल्पर 14 वर्षीय संदीप, मुगलसराय कोतवाली के मढ़िया निवासी मनोज, जयप्रकाश और बहादुरपुर गांव निवासी रेहान भी घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान लल्ला सेठ की भी मौत हो गई। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घायलों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। रामनगर और मुगलसराय पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंदौली पुलिस कप्तान अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं।