fbpx
वाराणसी

वाराणसी में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, एक्टिव केस 10

वाराणसी। जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है। गुरुवार को दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है। सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार डीडीयू अस्पताल और शिवपुर सीएचसी में कोविड मरीजों के लिए 10-10 बेड आरक्षित किए गए हैं।

कोविड के लिए डीडीयू में बेड की क्षमता 55 और शिवपुर सीएचसी में 30 है। आवश्यक्ता अनुसार इस चिकित्सालयों में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। जांच, पर्याप्त मात्रा में औषधियां और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही जनपद के शेष जिला अस्पतालों में 10-10 बेड, सभी सीएचसी में 5-5 बेड और पीएचसी पर 2-2 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Back to top button