
तरुण भार्गव
चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 05 स्थित लक्ष्मी लान से पिछले दिनों जनरेटर से चोरी हुई बैटरी पुलिस ने बरामद कर ली। साथ ही एक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हाथ अभी दो बैटरियां लगी हैं। एक की तलाश जारी है।
चकिया नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के वैवाहिक लान से चोरों ने बड़े जनरेटर की तीन बैटरी चोरी कर ली थी। घटना 17 अगस्त की रात की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाने में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर अहरौरा बस स्टैंड के पास से एक अभियुक्त कमलेश पुत्र पारस निवासी वार्ड नंबर 6 को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बैटरी बरामद कर लिया है। वहीं एक बैटरी की तलाश कर रही है। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार चोर का पुराना आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी चकिया मिथिलेश कुमार तिवारी, कस्बा इंचार्ज दिनेशचंद्र पटेल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।