
चंदौली। शासन के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को सदर ब्लाक परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं में मिनी किट व दिव्यांगजन को सहायक उपकरण का वितरण किया। सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। मेला में 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच और दवा का वितरण किया गया।
विधायक ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। गरीबों को मुफ्त इलाज व दवा का वितरण करने के लिए स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। सरकार आमजन के हित में तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। अधिकारी इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक लोगों को बुलाया जाएगा। शासन की मंशा है कि लोगों को जांच व उपचार कराने के लिए कहीं भटकना न पड़े। स्वास्थ्य मेला में पंचायतीराज, मत्स्य, क्रीड़ा, पशुपालन समेत अन्य विभागों की ओर से स्टाल लगाया गया था। इसके जरिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। स्टाल पर मौजूद कर्मियों ने लोगों को विस्तार से जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, चेयरमैन रविंद्र नाथ गोंड, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, प्रधान जयप्रकाश गुप्ता, अशोक सिंह मौजूद रहे।