
वाराणसी। तमिलनाडु में राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता (National Weightlifting Championship) में यूपी टीम से खेल रही बनारस की पांच बेटियों में दो ने स्वर्ण (Gold) और तीन ने कांस्य पदक जीतकर बनारस का मान बढ़ाया है।
28 दिसंबर से 7 जनवरी तक 10 खिलाड़ियों ने यूपी टीम की ओर से हिस्सा लिया था। जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष और प्रशिक्षक विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि गाय घाट की रहने वाली पूर्णिमा पांडेय ने 87 किलो भार वर्ग में और मच्छोदरी की सोनम सिंह ने 59 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
गौरा की रहने वाली सगुन, दांदुपुर की सृष्टि, अकेलवा की सुषमा ने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में जिले की संध्या, सलोनी, कुमकुम सहित बालक वर्ग में विकास और स्वयं यादव ने भी हिस्सा लिया।
Click here, Follow or Facebook page for more news updates.