चंदौली। करवाचाौथ ने बाजार की खोई रंगत लौटा दी। मंगलवार को बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। कपड़ों, पूजन सामग्री और आभूषणों की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली। मुगलसराय का प्रतिष्ठित रतनदीप ज्वेलर्स खरीदारों से पटा था। सुबह प्रतिष्ठान खुलने के साथ लोगों के पहुंचने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। अधिकांश महिलाओं ने सोने के आभूषणों की खरीदारी की। जबकि एंटीक और चांदी खरीदने वाले भी कम नहीं थे। कोविड के चलते बेजार हुआ बाजार करवाचाौथ पर्व के पहले खिलखिला उठा। कपड़े से लेकर आभूषण और फूल माला खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। जनपद के तकरीबन सभी बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। मुगलसराय बाजार तो लोगों से पटा रहा। भीड़ की वजह से यातायात भी बाधित रहा। हालांकि पुलिस और यातायात विभाग के कर्मी मुस्तैद रहे। भीड़ को देखते हुए पहले ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी। मुगलसराय के अतिरिक्त चंदौली, सैयदराजा, कमालपुर, चकिया, चहनियां और सकलडीहा बाजार भी लोगों से गुलजार नजर आए।
1 minute read