
संवाददाताः अजीत यादव
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन आयल पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी के ट्रक के साथ चोर को गिरफ्तार किया। ट्रक एमपी से चुराया गया था और चोर पुलिस से बचने के लिए उसका नंबर प्लेट बदल रहा था।
अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मातहतों के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास एक युवक ट्रक का नंबर प्लेट बदल रहा था। संदिग्ध नजर आने पर पूछताछ करते हुए छानबीन की गई तो पता चला कि ट्रक संख्या एच आर 58 ए 5564 जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश के थाना क्षेत्र बहोड़ापुर से चार दिन पहले का चोरी किया गया था। पुलिस ने संबंधित थाने में पूछताछ की तो मालूम हुआ कि थाना बहोड़ापुर ग्वालियर में मुकदमा संख्या 435ध् 21 धारा 339 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार युवक कृष्णा कुमार पुत्र यमराज निवासी चिरया थाना झुंझनु भिवानी हरियाणा का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन तथा ग्यारह सौ रुपए बरामद किए गए। युवक को धारा 41, 411 के तहत जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछे जाने पर उसने बताया कि बारह पहिया ट्रक का नंबर प्लेट बदल कर ट्रक को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल बेचने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय, कांस्टेबल दिनेश, बृजेश आदि शामिल रहे।