fbpx
वाराणसी

चंदौली से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, नशे में धुत था ड्राइवर, लोगों ने की जमकर पिटाई

वाराणसी। विश्वसुंदरी पुल के पास रविवार रात एक ट्रक ने सीरगोवर्धन पुर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर समेत तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक डाइवर को पकड़ लिया और जमकर उसकी धुलाई कर दी। लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और ट्रक कर कब्जे में लेकर रास्ता खाली करवाया।

चंदौली के अमनी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक गोलू यादव ने बताया कि वह श्रद्धालुओं को लेकर सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर दर्शन के लिए आया था। वापस लौटते वक्त हाईवे की एक लेन से दूसरी लेन पर जाने के लिए वह गलत दिशा में ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान चंदौली से रोहनिया की ओर जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी की ट्रैक्टर के दो पहिये ही निकल गए। ट्रैक्टर में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाी। ट्रक चालक यहीं नहीं रूका इसके बाद उसने भूसा लाद कर जा रहे एक सीएम ट्रक को भी टक्कर मार दी। इससे डीसीएम पलट गई। चालक और खलासी डीसीएम का शीशा तोड़ किसी तरह बाहर निकले। इसके बाद ट्रक ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक डिवाडर में जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार को भी चोटें आईं।

Back to top button