चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित दामोदर दास के पोखरा मैदान में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विजयादशमी का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि संघ के कारण पूरे देश में बदलाव आया है। देश और राष्ट्र की चिंता संघ के अलावा पूरा समाज कर रहा है। 19 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच राष्ट्रभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पूरे जिले में वंदेमातरम का नारा गूंजेगा।
इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि वामपंथियों के द्वारा लिखे गए भारत के इतिहास में न केवल तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई वरन गलत और असत्य तथ्यों को पूरे समाज के सामने प्रस्तुत किया गया। अब वक्त आ गया है कि उस इतिहास को भुलाकर सच्चाई की खोज की जाए। हम 75 वें अमृत महोत्सव के दौरान उन लोगों को चिन्हित करेंगे। जिन लोगों ने देश और राष्ट्र के लिए अपनी कुर्बानी दी और उन्हें कोई तवज्जो नहीं मिली। कहा कि वे आगे बढ़े और 19 नवंबर से 16 दिसंबर के मध्य विभिन्न राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रमों में भाग लंे। पूर्व पुलिस उपाधीक्षक संजय चौधरी ने कहा कि 96 वर्षों में देश में सोच बदलने का काम संघ ने किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक जगदीश, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार, डा अनिल यादव, आलोक वरुण, मनोज जायसवाल, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।