fbpx
वाराणसी

वाराणसी : भिखारीपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची फोर्स तो JCB के आगे लेट गई महिलाएं, जमकर काटा बवाल

वाराणसी। मंडुआडीह क्षेत्र के भिखारीपुर में मंगलवार को दोपहर में लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो आधा दर्जन महिलाओं ने जमकर बवाल किया। अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों और मकानों को तोड़ने पर महिलाएं जेसीबी के सामने ही लेट गईं। विरोध कर रही आधा दर्जन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया और पुराने नक्शा के हिसाब से अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को बलपूर्वक खाली करा दिया।

मंगलवार दोपहर में लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह, सहायक अभियंता एके सिंह,व प्रोजेश चौबे अमीन, राकेश और अरुण कुमार 2 जेसीबी व भारी पुलिस बल लेकर BLW के मुख्य द्वार से भिखारीपुर तिराहे तक अतिक्रमण हटाने पहुँचे। एंक्रोचमेंट फोर्स के देखते ही अतिक्रमण करने वाले अपना सामान समेटने लगे। पर कुछ महिलाओं ने कागजात दिखाते हुए विरोध करना शुरु कर दिया।

एन्क्रोचमेंट फोर्स की JCB जब अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों, दुकानों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ी तो एक महिला ने अपने साथ ही कुछ अन्य महिलाओं पर भी ज्वलनशील पदार्थ फेक कर खुद को जलाने की कोशिश की, पर मौके पर मौजूद महिला SI अंकिता कुमारी ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें पकड़ लिया और लगभग आधा दर्जन महिलाओ को हिरासत में लेकर मंडुआडीह थाने भेज दिया। लगभग 4 बजे तक चले बवाल के बाद भिखारीपुर तिराहे तक आधा दर्जन अतिक्रमण को जमींजोद किया गया।

Back to top button