fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के पांच शातिर बाइक चोर पकड़ाए, चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार की रात पांच शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की। एक चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। एएसपी दयाराम ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर सदर ब्लाक परिसर स्थित मंदिर में मौजूद हैं। वहीं चोरी की बाइकों को बेचने की योजना बना रहे हैं। इस पर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ब्लाक में पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देख चोर भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि पुलिसकर्मियों ने पांच को धर-दबोचा। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार चोरों की पहचान सदर ब्लाक के रहने वाले कृष्णा डोम, सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव निवासी राजू गुप्ता, मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर चार लोहिया नगर के ऋतिक केशरी, बबुरी रोड निवासी अभिषेक गुप्ता व यश प्रताप के रूप में हुई। पुलिस ने कृष्णा डोम के घर की बाउंड्री के अंदर से चोरी की सात व जिला अस्पताल परिसर से छह और फरार अभियुक्त बबुरी थाना क्षेत्र के चनहटा गांव निवासी शिवम सिंह के घर से दो बाइक बरामद किया। शातिर चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जनपद के साथ ही आसपास के जिलों में बिहार में बाइक चोरी करते हैं। सभी को बिहार ले जाकर बेच देते हैं।

ये बाइक हुईं बरामद
पुलिस द्वारा चोरों से बरामद बाइकों में एक अदद अपाची, तीन हीरो एचएफ डीलक्स, तीन हीरो स्प्लेंडर, दो पैशन प्रो, एक प्लेटिना, एक डिस्कवर बजाज, एक टीवीएस, एक बजाज पल्सर, एक होंडा शाइन और होंडा ट्विस्टर शामिल हैं।

Leave a Reply

Back to top button