fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

धू-धू कर जला बलुआ पंप कैनाल का ट्रांसफार्मर, मची अफरातफरी, आपूर्ति ठप

चंदौली। बलुआ स्थित पंप कैनाल पर लगा ट्रांसफार्मर गुरुवार की सुबह अचानक धू-धू कर जल उठा। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया। आग की विकराल लपटें उठती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन दल को सूचना दी। हिचकोले खाते रास्ते पर दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तबतक ट्रांसफार्मर जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था।
ट्रांसफार्मर में आग लगने से पंप कैनाल से जुटे करीब दर्जन भर गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सबसे विकराल समस्या किसानों के समक्ष उत्पन्न हो गई है। बिजली के अभाव में नलकूप नहीं चल पाएंगे और खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा। इससे खेती प्रभावित होगी और धान की रोपनी नहीं हो पाएगी। किसानों और अन्य बिजली उपभोक्ताओं ने नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Back to top button