चंदौली। कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने वाराणसी जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है। जीटी रोड पर 23 से 27 जुलाई तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इधर से गुजरने वाले वाहनों को हाईवे की तरफ मोड़ दिया जाएगा। एनएच-दो से अखरी बाईपास होते हुए वाहन वाराणसी जाएंगे। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद आवागमन पूर्ववत होगा।
पचफेड़वां अंडरपास रूट डायवर्जन
वाराणसी शहर की ओर पचफेड़वां अंडरपास, आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा, पीडीडीयू नगर होते हुए जाने वाले वाहनों को पचफेड़वा अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये वाहन हाईवे से अखरी बाईपास होते हुए वाराणसी जाएंगे।
गोधना चौराहा रूट डायवर्जन
वाराणसी शहर की ओर गोधना चौराहे, चकिया तिराहा, पीडीडीयू नगर से होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे से ही डायवर्ट होकर एनएच-दो से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
चकिया तिराहा डायवर्जन
वाराणसी शहर की ओर चकिया तिराहा, पड़ाव, पीडीडीयू नगर होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर एनएच-दो से अखरी बाईपास से होते हुए वाराणसी जाएंगे।
पड़ाव डायवर्जन
वाराणसी शहर की ओर पीडीडीयू नगर पड़ाव से होते हुए जाने वाले वाहन रामनगर की ओर से डायवर्ट होकर एनएच-दो से अखरी बाईपास होते हुए वाराणसी जाएंगे।
वाह्य जनपद डायवर्जन
जिले से वाराणसी होते हुए जौनपुर, आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को हाईवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो हाईवे से राजातालाब होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
कटरियां तिराहा डायवर्जन
कटरिया तिराहा से रामनगर पड़ाव की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
साहूपुरी तिराहा डायवर्जन
रामनगर की तरफ से पड़ाव जाने वाले वाहनों को साहूपुरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
लंका मैदान तिराहा
हाईवे से लंका मैदान तिराहा होते हुए पड़ाव की तरफ जाने वाले वाहनों को लंका मैदान पर ही रोका जाएगा।