चंदौली। भारत सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और उप सचिव वित्त गौरव शुक्ला अपने एक दिवसीय दौरे पर आज चंदौली आ रहे हैं। इस दौरान कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर नीति आयोग के दिशा-निर्देश में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। मंत्री व सचिव के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला हलकान नजर आया।
वित्त राज्य मंत्री 11ः30 बजे जिले में पहुचेंगे। बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान उनके साथ वित्त उप सचिव भी मौजूद रहेंगे। दो बजे तक मीटिंग चलेगी। इसके बाद मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में विश्राम करेंगे। दोपहर सवा तीन बजे नौबतपुर पहुंचेंगे। यहां निर्माणाधीन बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे। यहां से नरसिंहपुर खुर्द प्राथमिक विद्यालय पहुंचेंगे। यहां प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेंगे। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचेंगे। चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। शाम पांच बजे वित्त राज्य मंत्री व उप सचिव प्रस्थान करेंगे। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने वित्त राज्य मंत्री के आगमन के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित किया है।
1 minute read