
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के डबरिया गांव के सीवान में मंगलवार को खराब मौसम के चलते हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। खेत में चर रहीं चार गाएं करेंट की जद में आकर झुलस गईं। जब तक आपूर्ति ठप होती दो गायों की मौत हो गई। एक कुत्ता भी करेंट से मर गया। गनीमत रही कि जिस वक्त तार टूटा चरवाहे दूर बैठे थे। उन्होंने खतरे को भांप लिया, जिससे गंभीर हादसा टल गया।
डबरिया गांव के सीवान में अचानक 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। बेचन साह की चार गाएं करेंट की चपेट में आ गईं। दो ही मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को ग्रामीणों ने बचा लिया। हालांकि उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन ने आपूर्ति ठप कराई। हालांकि गंभीर हादसा टला और कोई ग्रामीण जमीन पर गिरे तार की चपेट में नहीं आया।