fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, युवा स्पोर्टिंग क्लब ने जीता उद्घाटन मैच

चंदौली। क्षेत्र के भोगवार गांव में तीन दिवसीय फोर बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार को किया गया। नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर व जिला पंचायत सदस्य नियामताबाद सेक्टर नंबर एक जहांगीर गुड्डू ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच युवा स्पोर्टिंग क्लब पटपरा की टीम ने जीता। वहीं मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब सहजौर की टीम  दूसरे स्थान पर रहीं।

 

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जिला पंचायत सदस्य ने भी खिलाड़ियों को पूरे दमखम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण इलाके में खेल प्रतिभाओं का बारे में पता चलता है। इस दौरान आयोजक मंडल के अध्यक्ष मयंक उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 10 हजार और उपविजेता टीम को पांच पुरस्कार दिया जाएगा। इंट्री फीस 1100 रुपये है। इस दौरान मुन्ना शर्मा, सोनू पटेल, अनूप श्रीवास्तव आदि रहे।

Back to top button