
चंदौली। बलुआ गंगा घाट पर जलाभिषेक के लिए गंगा जल भरने गई महिलाओं को देखकर अपशब्द कहना व गाना गाना तीन मनचलों को भारी पड़ा। सूचना के बाद पुलिस ने तीनों को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
बलुआ थाने से जुड़ी एंटी रोमियो टीम को किसी ने फोन कर सूचना दी कि बलुआ गंगा घाट पर जल भरने गई महिलाओं से तीन मनचले छींटाकशी कर रहे हैं। उन्हें अपशब्द बोल रहे हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। उपनिरीक्षक व दो महिला कांस्टेबल तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां तीनों महिलाओं के साथ गलत बर्ताव करते दिखे। इस पर तीनों को धर-दबोचा। आरोपित जितेंद्र राय, गोलू राय व मुकेश राय सकलडीहा कोतवाली के नागेपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्हें थाने लाकर पूछताछ करने के बाद सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, महिला कांस्टेबल शालिनी चौधरी व सुधा यादव शामिल रहीं।