fbpx
क्राइमप्रयागराजराज्य/जिला

चेयरमैन और सचिव को जान से मारने की धमकी, पत्र से सनसनी

प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग के चेयरमैन और सचिव को जान से मारने की धमकी दी गई है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा प्रयागराज के नाम से भेजे गए पत्र में पीसीएस 2018 का रिजल्ट दोबारा घोषित नहीं करने पर जान से मारने की बात लिखी गई है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सन्न रह गए बुलेट राजा, जब कट गया साढ़े दस हजार का चालान, थाने में किचकिच

दरअसल विभाग में एक पत्र आया, जिसमें यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव और चेयरमैन को जान से मारने की बात लिखी गई थी। पत्र में लिखा है कि पीसीएस परिणाम 2018 में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गई है।

जांच की जद में आए इन जिलों के एआरटीओ, ट्रकों से वसूली का मामला

भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के नाम से भेजे गए पत्र में यह भी लिखा गया है कि दोबारा परिणाम घोषित नहीं करने पर चेयरमैन और सचिव को जान से मार दिया जाएगा। पत्र से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Back to top button