fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

धमकी, मारपीट, जबर्दस्ती…लिजिए सैयदराजा विधान सभा में शुरू हो गया बाहुबल का खेला

चंदौली। जिसका डर था वहीं हो रहा। जैसी आशंका व्यक्त की जा रही थी कुछ वैसा ही घटित हो रहा। सैयदराजा विधान सभा में धनबल और बाहुबल की नुमाइश शुरू हो गई है। बस हैरानी इस बात की है कि प्रशासनिक अमला ऐसे मामलों का संज्ञान नहीं ले रहा है। बाहुबलियों की लड़ाई में समर्थक पिस रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। किसी पर धमकाने तो किसी पर मारपीट का आरोप लगा रहा है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें दोनों बाहुबलियों के समर्थकों पर मतदाताओं के साथ बदसलूकी और मारपीट के आरोप लग रहे हैं। एक वीडियो में मतदाता ने बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समथकों पर पिटाई का आरोप लगाया तो एक अन्य वीडियो में समाजवादी पार्टी से विधायक प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू भी मंच से बीजेपी समर्थक को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।

सुशील सिंह व मनोज डब्लू चिर प्रतिद्वंदी
दरअसल सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने मनोज सिंह डब्लू को प्रत्याशी बनाया है वहीं भाजपा ने माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के भतीजे विधायक सुशील सिंह को दोबारा मैदान में उतारा है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर रहे हैं और एक दूसरे पर समर्थन को लेकर दबाव बनाने और मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। एक वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू अरंगी गांव में मंच से वोटरों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने साफ-साफ कहा है कि 10 तारीख के बाद सुधार देंगे। दूसरी तरफ अरंगी गांव के ही एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि सुशील सिंह की पत्नी के साथ आए समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की है। दोनांे विधायक प्रत्याशियों की प्रतिद्वंदिता काफी पुरानी है। बीते चुनाव में भी यह दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर मारपीट और हमले का आरोप लगा चुके हैं और अब जब चुनाव करीब है तो इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस पूरे मामले पर प्रशासन ने आंख मूंद रखी है और अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

Back to top button