चंदौली। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र का सहरोई ताराजीवनपुर गांव चारों तरफ से रेलवे लाइन से घिरा है। एक तरफ प्राथमिक स्कूल है और दूसरे छोर पर आबादी। ग्रामीण पैदल रेल लाइन पार आवागमन करते हैं। अब रेलवे इस रास्ते को अवरुद्ध करने जा रहा है। ऐसे में पूरा गांव एक तरह से कैद होकर रह जाएगा। छात्रों को और किसानों को कहीं आना-जाना हुआ तो पांच से 6 किलोमीटर की दूरी अनावश्यक रूप से तय करनी पड़ेगी। ऐसे में चिंतित ग्रामीणों की मदद को भाजपा नेता और सकलडीहा विस प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी आगे आए हैं। गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया और प़त्रक सौंपते हुए अंडरपास बनाने की मांग की।
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी की शिकायत को डीएम नवनीत सिंह चहल ने गंभीरता से लिया। तत्काल एसडीएम और तहसीलदार को भेजकर मौका मुआयना करने के लिए निर्देशित किया। भरोसा दिलाया कि इस समस्या से समाधान की दिशा में पहल करेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, ग्राम प्रधान हरगेन मिश्रा रामनिवास मिश्रा, राहुल मिश्रा, अवधेश मिश्रा, सूरज चैहान आदि रहे।
1 minute read