चंदौली। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। यूपीएसआईडीसी ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 की जर्जर सड़क को दुरुस्त करने के लिए तीन करोड़ 61 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। सड़क निर्माण के लिए टेंडर भी करा दिया गया है। अब काम शुरू होने का इंतजार है। सड़क बन जाने से उद्यमियों को राहत मिलेगी वहीं व्यापार भी सुलभ होगा।
रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष डीएस मिश्रा का भागीरथ प्रयास रंग लाने लगा है। औद्योगिक क्षेत्र के विकास में बाधक बनी जर्जर सड़क के दिन बहुरने वाले हैं। फेज-1 की खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त करने के लिए यूपीएसआईडीएस ने धन आवंटित कर दिया है। कुछ ही दिनों में सड़क का काम शुरू करा दिया जाएगा। दरअसल जर्जर सड़कें औद्योगिक क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या रही हैं। इंडस्ट्री से सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपये का टैक्स जाता है। लेकिन मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता । लेकिन रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष डीएस मिश्रा समस्याओं से जूझ रहे औद्योगिक क्षेत्र के लिए भागीरथ बनकर उभरे हैं। काफी प्रयास के बाद जर्जर सड़क के लिए धन आवंटित हुआ है। हालांकि सरकार भी क्षेत्र के विकास को लेकर अब गंभीर है। क्षेत्र के कायाकल्प की उम्मीद धीरे-धीरे जगने लगी है।
1 minute read