fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली के नए एआरटीओ के इस कदम से दलालों में मची खलबली, विभागीय मंत्री तक भी पहुंच गई बात

चंदौली। जिले के एआरटीओ कार्यालय में दलालों का काकस नहीं टूट पाने ही बड़ी वजह सामने आई है। नए नवेले एआरटीओ प्रशासन प्रणव झा ने इसी समस्या को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है, जिससे दलालों में खलबली मची है। दरअसल एआरटीओ ने कार्यालय को खुद के सरकारी भवन में शिफ्ट करने की योजना बनाई है। उन्होंने परिवहन आयुक्त, परिवहन मंत्री के निजी सचिव और जिलाधिकारी चंदौली को पत्राचार कर अपनी मंशा से अवगत करा दिया है। तीन स्थानों पर जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। एआरटीओ के इस कदम ने बिचौलियों की नींद उड़ा कर रख दी है।

चंदौली एआरटीओ की ओर से किया गया पत्राचार

कार्यालय निजी भवन में होने से दलाल हावी
एआरटीओ प्रणव झा ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय काफी दिन से निजी भवन में चल रहा है। इससे दलालों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं लग पा रहा। जिस दिन कार्यालय सरकारी भवन में चला गया बिचौलियों का काकस टूट जाएगा। वर्तमान कार्यालय के आस-पास किराए पर दुकाने खुली हैं, जहां बिचौलियों को प्रश्रय मिलता है।

कार्यालय को सरकारी भवन में ले जाने की कवायद शुरू
एआरटीओ प्रणव झा ने कार्यालय को सरकारी भवन में ले जाने की जरूरत और दलालों की समस्या को आलाधिकारियों तक पहुंचा दिया है। विभागीय मंत्री को भी पत्राचार के जरिए अवगत करा दिया है। एआरटीओ प्रवण झा बताते हैं कि कार्यालय के लिए तीन स्थानों पर जमीन देख ली गई है। कुछ और स्थानों पर भी जमीन चिन्हित की जा रही है। वर्तमान कार्यालय मुफीद स्थान पर नहीं है। सड़क चौड़ीकरण की जद में कार्यालय का रिकार्ड रूम और लाइसेंस अनुभाग आ जाएंगे जिससे दिक्कत और बढ़ेगी। कुछ लोग नहीं चाह रहे कि कार्यालय यहां से हटे इसके लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

Back to top button