![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2021/07/sp-2-69-1572407919-411179-khaskhabar.jpg)
चंदौली। वायरल वीडियो में आप जिस सफेद कुर्ता-पाजाम धारी को मीडिया कर्मियों से झगड़ते देख रहे हैं वह सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव के पति चंद्रशेखर यादव हैं। ये वहीं चंद्रशेखर यादव हैं जिन्होंने पार्टी उम्मीदवार के लिखाफ जाकर अपनी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी और नामांकन फार्म भी खरीद लिया था। तब तर्क दिया कि परिवारवार के खिलाफ समाजवाद को बचाने के लिए पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे। लेकिन एक ही रात में उनके सुर बदल गए। नामांकन तक नहीं किया। फिर उन्हें न तो समाजवाद नजर आया ना ही परिवारवाद। राजनीति के जानकारों का तो यह कहना है कि सपा नेता का यह कदम महज राजनीतिक ड्रामा था। बहरहाल अध्यक्ष पद मतदान से ठीक पहले वाली रात डीडीयू नगर स्थित सपा कार्यालय पर जो नौटंकी चली उसे कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को देखते ही सपा का यह नेता बौखला गया और मीडियाकर्मियों से ही उलझ पड़ा। खैर सपा के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।