
चंदौली। यूं तो नेताओं पर आरोप लगते हैं कि चुनाव जीतने के बाद अगले पांच साल जनता को मुंह तक नहीं दिखाते। लेकिन समाजवादी नेता और नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह तो कुछ अलग मिट्टी के बने निकले। ईद और परशुराम जयंती पर न सिर्फ लोगों से मिले बल्कि पुष्प वर्षा तक जनता जनार्दन का स्वागत किया। क्षेत्रीय लोगों ने अंजनी सिंह के इस कदम की मुक्त कंठों से सराहना की।
धनबली और बाहुबली नेताओं से इतर जमीनी नेता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले समाजवादी नेता और पूर्व सैनिक अंजनी सिंह जिला पंचायत चुनाव जीत कर कमालपुर बाजार का भ्रमण कर लोगों से मिले और जनता का आशीर्वाद लिया। यही नहीं फूलों की वर्षा कर सबका स्वागत किया। ईद के मौके पर नमाज के वक्त मस्जिद जाकर नमाजियों से भी मिले और घर-घर जाकर सबको ईद की बधाई दी। अंजनी सिंह के इस कदम की पूरे बाजार में चर्चा होती रही। लोगों ने कहा कि चुनाव जीतकर पहली बार किसी नेता ने जनता का इस तरह स्वागत किया है। वरना लोग चुनाव जीतकर मतदाताओं को भूल जाते हैं। अंजनी सिंह ने साफगोई से कहा कि जनता ही जनार्दन। जनता से विकास का जो वादा किया है उसे हर हाल में पूरा करूंगा।