चंदौली। किन्नर (ट्रांसजेंडर) समुदाय के लोगों को आमजन की तरह समस्या सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन-प्रशासन गंभीर है। इसको लेकर किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य मधु उर्फ काजल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें किन्नरों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की रणनीति बनी।
ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के प्रति समाज में व्याप्त सोच व भावनाओं को बदलने की दिशा में तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर अब सरकार ने भी पहल की है। किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। इसकी सदस्य सोमवार को मुख्यालय पहुंची। उन्होंने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। किन्नरों की समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही आमजन की तरह उनके जीवनयापन, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में कार्य करने की रणनीति बनाई गई। ताकि वे खुद को उपेक्षित न महसूस कर सकें। बैठक में सर्वसहमति से कई बिंदुओं पर अहम निर्णय लिए गए। एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डा. वाईके राय, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या समेत अन्य मौजूद रहे।