fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

पीडीडीयू नगर में चोर बेखौफ, दिनदहाड़े खंगाल डाला सैनिक का घर, दस लाख से अधिक की चोरी

REPORTER: रंधा सिंह

चंदौली। चोरों में खाकी का खौफ नहीं रह गया है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गिधौली वार्ड‌ में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को खंगााल डाला। घर का ताला तोड़कर कर दस लाख रुपये मूल्य के आभूषण समेत डेढ़ लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी होते ही परिवार के लोग सन्न रह गए। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कुपवाड़ा में तैनात सेना जवान मनोज कुमार यादव की पत्नी पूनम यादव अपने भाई श्यामजीत यादव के साथ मुगलसराय कोतवाली के गिधौली वार्ड में मकान बनाकर रहती है। शुक्रवार की सुबह पूनम वाराणसी स्थित सेना कैंटीन में जरूरत का सामन खरीदने गई थीं। उनका भाई श्यामजीत भी घर में ताला बंद कर अपने काम पर चला गया। इस दौरान चोर चहारदीवारी फांद कर घर में घुस गए। कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ दिया। पूरे घर को खंगाल डाला। भुक्तभोगी के अनुसार चोरों ने घर में रखे लगभग दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शाम लगभग चार बजे जब पूनम घर आई तो कमरे में बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना अपने भाई को दी। घटना के बाबत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन में लग रही। इस बाबत  मुगलसराय कोतवाली प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button