
गाजीपुर। वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने मजदूरी भुगतान के बदले 10 हजार रुपये घूस लेते जमानियां के ग्राम विकास अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने आरोपित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। भ्रष्ट ग्राम पंचायत सचिव पंचायत भवन निर्माण के बाद मजदूरी भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। भगीरथपुर, सुहवल के पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार शर्मा ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की थी।
पूर्व प्रधान का आरोप है कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के बाद मजदूरी भुगतान की बात आई तो ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने लगे। आजिज पूर्व प्रधान ने एंटी करप्शन टीम से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। एंटी करप्शन टीम ने केमिकल लगे रुपये का बंडल पूर्व प्रधान को दिया। ग्राम विकास अधिकारी ने रुपये देने के लिए पूर्व प्रधान को विकास खंड कार्यालय जमानियां बुलाया। जैसे ही पूर्व प्रधान ने वीडीओ को रुपये दिए एंटी करप्शन टीम ने उन्हें धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, विजय नारायण, सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार शामिल रहे।