fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

ओफ्फ! कप्तान साहब इस चाौकी में कैसे कटेगी पुलिसकर्मियों की सर्द रात


जय तिवारी की रिपोर्ट…

चंदौली। कप्तान साहब एक नजर इधर भी…। अलीनगर थाना की आलूमिल पुलिस चाौकी पर ड्यूटीरत आरक्षी किस तरह सर्द रात गुजारते होंगे यह बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टिनशेड नुमा जालीदार पुलिस चाौकी में ठंड से बचाव का कोई उपाय नहीं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि पुलिसकर्मी ठंड से खुद को बचाएं या अपराध और अपराधियों पर नजर बनाए रखें।

कानून व्यवस्था जरा सी बिगड़ी नहीं कि खाकी पर उंगली उठने लगती है। लेकिन यह देखने की जहमत कोई नहीं उठाता कि पुलिसकर्मी किन परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे हैं। अलीनगर थाना की आलू मिल पुलिस चाौकी इसकी बानगी भर है। आधुनिक होने का दम भरने वाली पुलिस के दावों की यहां पोल खुल जाएगी। जालीदार पुसिल चाौकी में रहना भी किसी को गंवारा नहीं होगा। लेकिन पुलिसकर्मी इसी चाौकी में लू के थपेड़ों और बर्फीली हवाओं का सामना करते हुए नौकरी करने को विवश हैं। कितने ही पुलिस कप्तान आए और गए लेकिन अपने मातहतों को इस दुश्वारी के निजात दिलाने की दिशा में पहल नहीं की। आज खबर इसलिए कि नए कप्तान शायद भागीरथ बनें और अपने कर्मचारियों की सुधि लें। कारण अनुशासित पुलिसवाले अपने अधिकारियों और विभागीय बदहाली के खिलाफ कभी मुंह नहीं खोलते।

Leave a Reply

Back to top button