लखनऊ। दिसंबर माह की पहली तारीख से होने वाले कुछ अहम बदलावों के लिए तैयार रहिए। इन बदलावों का असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है। कुछ बदलाव अच्छे हैं तो कुछ बजट बिगाड़ सकते हैं।
कई नई ट्रेनें चलेंगी
रेलवे कुछ नई ट्रेनों का संचालन शुरू कर यात्रियों का आवागमन सुगम बनाने जा रही है। झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इसके अलावा 01077/78 पुणे जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुंबई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल का संचालन प्रत्येक दिन किया जाएगा।
बैंकों में होने जा रहे ये बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसों के लेन-देन के जुड़े एक अहम बदलाव का ऐलान अक्तूबर में ही कर दिया था। रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट व्यवस्था को दिसंबर का पहली तारीख से 24 घंटे और पूरे सप्ताह चालू रखा जाएगा। यानी लोगों को कैश ट्रांसफर के लिए बैंक के खुलने या बंद होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
महंगे हो सकते हैं एलपीजी गैस सिलेंडर
प्रत्येक माह की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा की जाती है। एक पहली दिसंबर को कीमतों में बदलाव तय है। त्यौहारों के चलते पिछले महीने दाम नहीं बढ़े तो प्रबल संभावना है कि सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होगी।
बीमा की किश्त भरने में आसानी
बीमा कराने के पांच साल बाद प्रीमियम की रकम को 50 फीसद तक कम किया जा सकेगा। यानी बीमाधारक अपनी पालिसी को आधी किश्तों के साथ जारी रख सकते हैं।