fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

गृह क्लेश से लेकर आर्थिक तंगी को दूर करते हैं ये पान के टोटके, नवरात्रि में अपना लिया तो आ जाएंगे अच्छे दिन

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा के नव स्वरूपों की पूजा की जाती है। जो जातक विधि-विधान से मां दुर्गा के नव स्वरूपों की पूजा करते हैं, उन पर मां अपनी दया दृष्टि बनाए रखती है। साथ ही जीवन में खुशहाली भी लाती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि नवरात्रि में किसी तरह सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में पान के कुछ उपाय से सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। कहा जाता है कि पान के उपाय से मां दुर्गा के आगमन भी होता है। तो आइए इस खबर में जानते हैं पान के कुछ चमत्कारी टोटके के बारे में।

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी देवी-देवता की पूजा में पान के पत्तों का इस्तेमाल जरूर होता है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि में पान के पत्तों का ये उपाय करते हैं, तो आपके जीवन में कभी भी धन की समस्या नहीं हो सकती है। इसके लिए आपको नवरात्रि में पान के पत्ते को चंदन से मां दुर्गा का बीज मंत्र लिखें और उनके चरणों पर अर्पित करें। नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी के दिन पान के पत्तों को एकत्रित करें और लाल कपड़े में बाधें। इसके बाद उसे घर के तिजोरी में रखें। ऐसा करने से जल्द ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।

मां दुर्गा होती है प्रसन्न
नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा के समय पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखें और मां को अर्पित करें। मान्यता है कि जो जातक इस तरह के उपाय करता है, उसकी आर्थिक समस्या दूर होता है। साथ ही नवरात्रि में 9 दिन पूजा के बाद इन पान के पत्तों को किसी बहते जल में प्रवाहित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है।

कारोबार में सफलता के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप कारोबार में लाख मेहनत करने बाद आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आपको नवरात्रि के दिनों में नौ दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करना चाहिए। बाद में इसे सोते समय सिरहाने रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपको कारोबार में बहुत ज्यादा लाभ योग बन सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Navratri 2023: नवरात्रि पर अगर न कर पाएं 9 दिन की साधना तो मनचाहा फल पाने के लिए कर सकते हैं ये 5 काम
हिंदू धर्म से जुड़े हर किसी की कामना होती है कि वो नवरात्रि का 9 दिनों तक व्रत रखते हुए 9 देवियों की विधि-विधान से साधना-आराधना और व्रत करे लेकिन जब यह किसी कारणवश न संभव हो पाए तो आखिर कैसे पाएं माता रानी का आशीर्वाद, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
Navratri 2023: नवरात्रि पर अगर न कर पाएं 9 दिन की साधना तो मनचाहा फल पाने के लिए कर सकते हैं ये 5 काम
नवरात्रि 2023 पूजा के उपाय
Image Credit source: unsplash
फॉलो करें:
google-news-icon
मधुकर मिश्र
मधुकर मिश्र | Updated on: Oct 13, 2023 | 9:09 AM
हिंदू धर्म में शक्ति की साधना सभी दुखों को दूर करके मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है. देवी दुर्गा से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि की पूजा, जप और व्रत आदि अत्यंत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि के 9 दिनों में पूरे विधि-विधान से माता रानी का व्रत रखता है और प्रतिदिन दुर्गा सप्तसती का पाठ करता है तो उस पर देवी दुर्गा अपनी पूरी कृपा बरसाती हैं, लेकिन यदि आप समय अथवा सेहत के चलते ऐसा कर पाने में असमर्थ हों तो आपको निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि आप नीचे दिये गये उपायों से नवरात्रि की 9 दिन की साधना का पूरा पुण्यफल बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

देवी मंत्र से पूरे होंगे सारे दुख
हिंदू मान्यता के अनुसार यदि आप किसी कारणवश नवरात्रि का कठिन व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो आपको नवरात्रि के 9 दिनों तक बड़े नियम और संयम के साथ रहते हुए प्रतिदिन प्रत्येक देवी की पूजा और और उनके मंत्रों का कम से कम एक माला जप जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि सच्चे मन से की गई इस पूजा से शीघ्र प्रसन्न होकर देवी दुर्गा अपने साधक पर अपना आशीर्वाद बरसाती हैं.

कन्या पूजन से पूरी होगी सभी कामना
हिंदू धर्म में 1 से 11 साल तक की कन्याओं को देवी दुर्गा का स्वरूप माना गया है. ऐसे में यदि आप नवरात्रि में भगवती दुर्गा के लिए व्रत नहीं रख पाते हैं तो आपको प्रतिदिन एक कन्या को आदरपूर्वक अपने घर में बुलाकर उसका पूजन करना चाहिए तथा उसे खाना खिलाने और उपहार देने के बाद उसका आशीर्वाद लेना चाहिए. यदि आप प्रतिदिन ऐसा न कर पाएं अपनी मान्यता के अनुसार अष्टमी या नवमी तिथि पर 09 कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.

इस उपाय से दूर होगा कर्ज का मर्ज
यदि आप कर्ज के मर्ज से से परेशान हैं और लाख कोशिशों के बाद भी आपका कर्ज नहीं खत्म हो रहा है तो आप नवरात्रि में सूर्यास्त के बाद किसी भी समय 11 लाल रंग के पुष्प और सवा किलो साबुत लाल मसूर दाल को एक चुनरी में बांधकर देवी दुर्गा की मूर्ति या चित्र के सामने रखें और शुद्ध देशी घी का दीया जलाकर ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ प्रतिदिन जप करें. नवरात्रि के अंतिम दिन चुनरी में रखी मसूर को अपने ऊपर सात बार वार कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को कुछ दक्षिणा के साथ दान कर दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर देवी की कृपा से कर्ज दूर होता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है.

श्रीयंत्र की पूजा से होगी पैसों की बरसात
भगवती दुर्गा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि के पहले दिन माता के सामने पूरे विधि-विधान से श्रीयंत्र स्थापित करें तथा उसकी प्रतिदिन पूजा करें. नवरात्रि के अंतिम दिन श्रीयंत्र को अपने पूजा धर या फिर धन स्थान पर रखकर प्रतिदिन धूप-दीप दिखाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है और साधक के घर में धन का भंडार पूरे साल भरा रहता है.

चुनरी के इस उपाय से चमकेगी किस्मत
नवरात्रि पर यदि आप अपने घर में किसी कारणवश अखंड दीप नहीं जला पा रहे हों तो आप प्रतिदिन सुबह और शाम माता रानी के चित्र या मूर्ति के सामने दीया जलाकर पुण्यफल प्राप्त कर सकते हैं. नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा का शुभ पाने के लिए किसी देवी मंदिर में जाकर नारियल के साथ झंडी और चुनरी जरूर चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने पर बड़ी से बड़ी मनोकामना पलक झपकते दूर हो जाती है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में कब और कैसे करनी चाहिए कलश की स्थापना, जानें यहां

TV9 भारतवर्षचैनल फॉलो करें

Back to top button