
चंदौली। जिले के लगभग साढ़े लाख राशन कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें जून तक मुफ्त राशन मिलेगा। योगी सरकार-२ ने कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों का ध्यान रखते हुए इसका निर्णय लिया है। गरीबों को हर माह दो बार सस्ते गल्ले की दुकानों से मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा।
कोरोना के चलते जब कामकाज बंद हुआ और गरीब बेरोजगार होकर अपने घरों में बैठ गए, तो सरकार ने उनका ध्यान रखते हुए मुफ्त राशन देने की प्रक्रिया शुरू की थी। विधानसभा चुनाव के बाद मुफ्त राशन वितरण बंद होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सरकार ने जून तक गरीबों को मुफ्त राशन देने का फैसला लिया। इससे गरीबों को काफी राहत मिलेगी। निर्धारित तिथियों पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा। जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक पात्रों को इसका लाभ मिलेगा। चंदौली में लगभग २.२५ लाख पात्र गृहस्थी और ५५ हजार अंत्योदय कार्डधारक हैं। उन्हें मुफ्त राशन मिलेगा।
इतना मिलेगा राशन
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को तीन किलो गेहूं और दो किलोग्राम चावल मिलेगा। वहीं अंत्योदय कार्डधारकों को 20 किलो गेहूं और १५ किलो चावल का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को एक किलो चना, एक लीटर रिफाइंड आयल व एक किलो नमक भी मिलेगा।
घोषणा से कार्डधारकों में खुशी, बोले पूरे साल मिले राशन
सरकार की घोषणा से गरीब कार्डधारकों में काफी खुशी है। कार्डधारक धनवंती, कन्हैया आदि का कहना रहा कि सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री ने गरीबों का ध्यान रखा है। कोरोना की दुश्वारियों को देखते हुए पूरे साल मुफ्त राशन मिलना चाहिए। इससे कम से कम दो जून की रोटी मिलने की गारंटी रहेगी। जिला प्रशासन पारदर्शी तरीके से राशन वितरण कराए।
राशन वितरण की होगी मानीटरिंग
जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्डधारकों को मुफ्त राशन मिलेगा। राशन वितरण प्रक्रिया की मानीटरिंग की जाएगी। राशन वितरण में धांधली करने वाले कोटेदारों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।