चंदौली। बगैर काम किए सरकारी वेतन उठा रहे दो सफाईकर्मियों को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। सदर ब्लाक के हथियानी गांव में तैनात सफाईकर्मी प्रवीण कुमार और धरौली के सफाईकर्मी संजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दोनों की सफाईकर्मी महीनों से गांव में नहीं जा रहे थे। इससे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एडीओ पंचायत सकलडीहा को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि सफाईकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके।
प्रवीण कुमार हथियानी गांव में सफाईकर्मी के तौर पर तैनात हैं। ग्रामीणों ने शिकायत किया कि सफाईकर्मी दो माह से नहीं आ रहा है। अधिकारियों ने इसकी जांच की, तो आरोप सही पाए गए। गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अधिकारियों ने सफाईकर्मी से मोबाइल के जरिये संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफाईकर्मी ने फोन नहीं उठाया। इस पर डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं ग्राम पंचायत धरौली में तैनात सफाईकर्मी संजय कुमार नियुक्ति के बाद से गांव में गया ही नहीं। ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे थे। डीपीआरओ ने इन्हें भी निलंबित कर दिया। वहीं एडीओ पंचायत सकलडीहा को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। जांच अधिकारी आरोप पत्र बनाकर अनुमोदित कराने के बाद सफाईकर्मी को उपलब्ध कराएंगे।