fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

पात्र लोगों के पास अभी भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मौका

 

चंदौली। पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद भी छूटे हुए पात्र लोगों के पास सूची में नाम दर्ज कराने की गुंजाइश बची है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। निर्देश दिया गया है कि यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छूट गया है या कोई त्रुटि हो गई है तो वह अपना नाम सूची में शामिल कराने के साथ ही त्रुटि में सुधार करा सकता है। इसके लिए संबंधित तहसील में जाकर एसडीएम को आवेदन देना होगा। इसके बाद एसडीएम स्तर से बताए गए कारणों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद सबकुछ ठीक मिलने पर मतदाता का नाम सूची में शामिल कर लिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए गए वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में लोग हैं जिनका नाम किसी कारणवश सूची में शामिल नहीं हो सका है। निर्वाचन आयोग ने ऐसे पात्र लोगों को वोटर बनने का एक और मौका देने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Back to top button