
चंदौली। जिले की पुलिस क्रिकेट टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए जोन में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पुलिसकर्मियों के साथ ही अधिकारी भी गदगद हैं। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने टीम के प्रत्येक सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
तीन दिसंबर को गाजीपुर में वाराणसी जोन की 23वीं अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसका उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने नेहरू स्पोर्ट स्टेडियम,गोरा बाजार में किया था। प्रतियोगिता छह दिसंबर तक चली। इसमें वाराणसी जोन के समस्त जनपदीय पुलिस क्रिकेट टीमों की ओर से प्रतिभाग किया गया। फाइलन मैच चंदौली और बलिया की टीमों के बीच खेला गया। इसमें चंदौली की टीम ने बलिया को 18 रनों से पराजित कर वाराणसी जोन में प्रथम स्थान हासिल किया। एसपी ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। साथ ही उपलब्धि बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया।