
चंदौली। एसपी अमित कुमार ने कानून व्यवस्था की बेहतरी को एक बार फिर तबादले का चाबुक चलाया है। पांच निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। यातायात प्रभारी मनोज कुमार को शहाबगंज एसओ बनाया गया है। थाना प्रभारियों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
जिले में हाल के दिनों में बिगड़ी कानून व्यवस्था ने पुलिस कप्तान को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में एसपी बेहतरी की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बीते शनिवार की रात शहाबगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो तत्कालीन एसओ वंदना सिंह सोई मिली थीं। वहीं दोनों मोबाइल वाहन थाने में खड़े मिले। गश्त करने की बजाय पुलिसकर्मी रात एक बजे गहरी नींद में सो रहे थे। इस पर कप्तान ने वंदना सिंह को लाइनहाजिर कर दिया था। उनके स्थान पर यातायात प्रभारी को मौका दिया गया है। अपराध शाखा में तैनात रहे तेज बहादुर को धानापुर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं मुगलसराय कोतवाली में तैनात रहीं श्यामा तिवारी को अलीनगर महिला थाने की कमान सौंपी गई है। धानापुर एसओ रहे बृजेशचंद्र त्रिपाठी को अतिरिक्त अपराध निरीक्षक बनाया गया है। एसपी के पीआरओ रहे सुशील कुमार को यातायात प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।