
चंदौली। इंडियन बैंक लाकर चोरी प्रकरण में लाकरधारक फिर से मुखर हो गए हैं। अपनी कानूनी लड़ाई के साथ साथ बैंक की लॉकर की पॉलिसी बदलने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे। पुलिसिया कार्रवाई और बैंक की हीलाहवाली के विरोध में आगामी छह अप्रैल को बैंक और एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है।
छह अप्रैल को आंदोलनकारी पहले बैंक के सामने धरना देंगे और उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही साथ मामले में हुई अब तक की कार्यवाही की अपडेट जानने की कोशिश करेंगे। पीड़ित लॉकरधारियों ने कानूनी लड़ाई भी शुरू कर दी है और इसके लिए स्थायी लोक अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी कार्यवाही भी जारी है। मामले में छह अप्रैल को अदालत में बैंक के आला अधिकारियों की पेशी भी होनी है। विगत 30-31 जनवरी की रात को बैंक के 40 लॉकरों को काटकर करोड़ों के गहनों व अन्य कीमती सामानों की चोरी की गयी थी। पुलिस की ओर से इस मामले में अब तक पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। लाकरधारकों का आरोप है कि बैंक भी मामले को दबाने में लगा है।