fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: …जब सड़क पर ब्रांडेड कंपनियों की महंगी शराब की बोतलों को रौंदने लगा बुलडोजर, दूर खड़े ललचाते रहे मदिरा प्रेमी

चंदौली। सड़क पर पड़ी ब्रांडेड कंपनियों की महंगी शराब की बोतलें, उन्हें रौंदता बुलडोजर (bulldozer) और दूर खड़े तमाशा देखते मदिरा प्रेमी। यह नजारा था सैयदराजा थाना क्षेत्र स्थित हाईवे का, जहां पुलिस ने 112 मुकदमों में जब्त की गई 13423 लीटर शराब को नष्ट कराया।

एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सैयदराजा पुलिस द्वारा वर्ष 2020 और 2021 में विभिन्न स्थानों से पकड़ी गई 13423 लीटर अवैध देशी और विदेशी शराब की बोतलों को नष्ट कराया गया। न्यायालय के आदेश के तहत एक टीक का गठन किया गया था। सीओ सदर, आबकारी निरीक्षक और सैयदराजा इंस्पेक्टर की देखरेख में यह कार्रवाई अमल में लाई गई। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बोतलो को देखकर मदिरा प्रेमी (wine lovers) ललचाते रहे। देखते ही देखते बुलडोजर ने बोतलों को नष्ट कर दिया और शराब सड़क पर बह गई।

Back to top button