fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली डीएम का कमाल, प्रदेश में टाप-10 में शामिल हुआ जिला, रैकिंग में लगाई लंबी छलांग

चंदौली। फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में काफी दिनों तक फिसड्डी रहा अतिपिछड़ा जिला इस बार प्रदेश में टाप-10 में शुमार हो गया है। आईजीआरएस व आनलाइन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण की बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ है। इससे अधिकारी-कर्मचारी गदगद हैं। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने जिले को टाप पर ले जाने की बात कही।

शासन स्तर से जिले को रैंकिंग का निर्धारण शिकायतों की मार्किंग में लगे दिवसों के आधार पर किया गया है। इसमें 150 के पूर्णांक में जनपद को 144 अंक हासिल हुए हैं। इतने ही अंक हासिल कर खीऱी भी चंदौली के साथ संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर है। जिले में कुल 191 संदर्भ मार्क किए गए। इनकी मार्किंग में 170 दिनों का समय लगा। इसकी बदौलत जिले की कामयाबी का फीसद 96 है। ऐसे में जनपद प्रदेश के टाप-10 जिलों में शामिल हुआ। पड़ोसी जिला सोनभद्र 130 में 128 अंक हासिल कर प्रदेश में पहले पायदान पर है। वहीं इटावा दूसरे, पीलीभीत, अमेठी, बाराबंकी, संत कबीर नगर तीसरे, श्रावस्ती व गोंडा सातवें और महाराजगंज नौवें पायदान पर है। इसमें पुलिस के अतिरिक्त संदर्भ शामिल किए गए हैं।

काम आई सख्ती
कोरोना काल के बाद आनलाइन शिकायतों के निस्ताऱण की रैंकिंग शुरू हुई तो जिले की स्थिति खस्ताहाल थी। इस पर उच्चाधिकारियों ने सख्त रूख अख्तियार किया। जिलाधिकारी ने मीटिंग में विभागाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। कई विभागाध्यक्षों पर कार्रवाई भी हुई। सख्ती के चलते विभागाध्यक्षों ने शिकायतों के निस्ताऱण में गंभीरता बरती और जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ।

Back to top button