fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

आगामी सप्ताह चंदौली में कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल

चंदौली। चंदौली में अभी मौसम का मिजाज बिगड़ा-बिगड़ा रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ो के अनुसार आगामी 11 से 15 सितंबर तक जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान बादल रहने का भी अनुमान है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि औसत अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य और आर्द्रता 93ः से 98ः के बीच रहने की अनुमान है। सामान्य से मध्यम गति से ज्यादातर पूर्वी दिशा की ओर हवा चलने की भी संभावना है। किसानों को सलाह है कि धान की अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए बाली निकलने से पहले यूरिया का छिड़काव करें। वर्षा काल में पशुओं के बांधने के स्थान को सूखा रखें और मृत पशुओं को चारागाह से दूर दफनाएं, ताकि संक्रामक बीमारियों से बचाव हो सके।

Back to top button