चंदौली। सोशल मीडिया पर आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गाजीपुर के कासिमाबाद में बतौर पीठासीन अधिकारी ड्यूटी करने का दावा करने वाला व्यक्ति मतदाना के बाद बीजेपी के पक्ष में ईवीएम बदलने की बात कह रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवे ट्वीट के जरिए इस मामले को उठाया है और संबंधित अधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। तेजी से अफवाह उड़ी कि ईवीएम बदलने का दावा कर रहा कर्मचारी चंदौली में कार्यरत है। चंदौली डीएम संजीव कुमार ने अफवाहों का पूरी तरह से खंडन करने हुए अपनी बात रखी है।
चंदौली डीएम ने दिया स्पष्टीकरण
चंदौली डीएम ने अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया पर ईवीएम बदले जाने का एक ऑडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि जनपद का कार्मिक अन्य जनपद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहा है तथा ईवीएम बदलने का दावा कर रहा है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि जनपद के निर्वाचन कार्मिकों को किसी भी अन्य जनपद में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा ड्यूटी पर नहीं भेजा गया है तथा ना ही किसी अन्य जनपद द्वारा कार्मिकों की कोई मांग की गई । जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो चुकी है । प्रश्नगत आडियो का जनपद से कोई लेना-देना नहीं है ।