चंदौली। चंदौली के शातिर बदमाशों ने वाराणसी में सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर हत्या की कोशिश की थी। शनिवार को लंका और चितईपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। शुक्रवार की रात बटुक भैरव मंदिर में दर्शन करने जा रहे सर्राफा कारोबारी पर ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक कर दहशत फैला दी थी। पुलिस ने बदमाशों की पहचान चंदौली निवासी चंदन सिंह और अंशु खरवार के रूप में की है।
चंदन सिंह सैयदराजा थाना क्षेत्र के पंचदेउरा गांव का रहने वाला है जबकि अंशु पड़ाव क्षेत्र के डुमरी का निवासी बताया जा रहा है। अंशु खरवार की पंचदेउरा गांव में ननिहाल है और वह वहीं रहता है। दोनों शातिर बदमाश चंदन सिंह और अंशु खरवार बचपन के मित्र हैं। अच्छी लाइफ स्टाइल की चाहत में दोनों ने अपराध का रास्ता चुना और वाराणसी में सनसनीखेज घटना को अंजाम दे डाला। दोनों ने शुक्रवार को नारायणपुर डाफी निवासी सेठ मनोज कुमार पर उस समय ताबड़तोड़ फायर किया जब वह दर्शन करने बटुक भैरव मंदिर जा रहे थे। बदमाशों ने तीन फायर किए जिसमें एक गोली मनोज सेठ की बांह में लगी। कारोबारी ने हिम्मत दिखाई और बाइक पर बैठकर भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग जुटते तबतक दोनों बदमाश फरार हो गए। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी की कायदे से रेकी की थी। पूरा होमवर्क करने के बाद ही घटना को अंजाम दिया।