fbpx
क्राइमराज्य/जिला

नशीला पदार्थ पिलाकर लूट लिया ट्रैक्टर, सड़क किनारे फेंका

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के ईशवार गांव निवासी सभाजीत यादव को जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर बदमाश ट्रैक्टर चुरा ले गए। पीड़ित को सड़क किनारे खाईं में फेंककर भाग निकले। घटना रविवार को मीरजापुर जिले के सेमरी गांव के पास की है। परिजनों ने कपसेठी पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि गैर जनपद का मामला बताकर पुलिस ने टरका दिया।

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता के घर हर्ष फायरिंग में भोजपुरी सिंगर को लगी गोली


कपसेठी थाना क्षेत्र के ईशवार गांव निवासी सभाजीत यादव के घर बीते 20 अक्तूबर को दो युवक बाइक से पहुंचे। उन्होंने भदोही के तिउरी गांव के बोरिंग मशीन लेकर कपसेठी आने के लिए ट्रैक्टर बुक कराया। 23 अक्तूबर को युवकों ने सभाजीत को फोन कर ट्रैक्टर लेकर कपसेठी आने को कहा। वहां पहुंचने पर एक युवक ट्रैक्टर पर बैठ गया। कछवां रोड पहुंचने पर युवक ने एुकान से जूस पिया और सभाजीत को भी एक गिलास जूस पीने को दिया। दोनों तिउरी गांव के लिए रवाना हो गए। बाबूसराय पहुंचते-पहुंचते सभाजीत बेहोश हो गए। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें सक्तेशगढ़ के समीप सेमरी गांव के पास खाईं में फेंक दिया और ट्रैक्टर लेकर भाग निकले।

यह भी पढ़ेंः तीन दिन से गरज रहे बुल्डोजर, पूरी तरह ध्वस्त नहीं हुआ अस्पताल

कुछ घंटे के बाद होश आने पर सभाजीत किसी तरह सड़क पर पहुंचे और एक राहगीर को रोककर उससे पूरी बात बताई और उसी के मोबाइल से अपने पुत्र को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग पहुंचे और सभाजीत को अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Back to top button