चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव की घटना को सपा कायदे से गरमाने के मूड में नजर आ रही है। गैंगेस्टर आरोपी के घर पुलिस की दबिश के दौरान युवती मौत मामले का पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी संज्ञान लिया है। सपा के आफिशियल ट्विटर अकाउंट से घटना के बाबत एक के बाद एक कई पोस्ट लिखे गए हैं, जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली की निंदा की गई है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानिए मनराजपुर का पूरा मामला
मनराजपुर गांव निवासी गैंगेस्टर के आरोपित कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। कन्हैया नहीं मिला तो पुलिस आरोपित के भाई को पकड़कर अपने साथ ले गई। इसके कुछ ही देर बाद आरोपित कन्हैया की 20 वर्षीय पुत्री गुड़िया की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर अमड़ा, जमानियां मार्ग पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। कई वाहनों में तोड़फोड़ की। डायल 112 नंबर पुलिस की बाइक को क्षतिग्रस्त करने के साथ दो पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई भी कर दी। एक पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भाग निकला जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन सहित बड़ी संख्या में सपा नेता मौके पर पहुंच गए। देर रात आईजी, डीएम और एसपी भी पहुंचे। फौरी कार्रवाई के तौर पर सैयदराजा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।