fbpx
क्राइमचंदौली

तस्कर कार में शराब भरकर ले जा रहा था बिहार, पुलिस ने सीमा पर किया गिरफ्तार, 2.32 लाख की शराब बरामद

चंदौली। सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नौबतपुर पुलिस बूथ के पास तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा। तस्कर कार में शराब भरकर बिहार ले जाने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने 2.32 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की। तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस नौबतपुर पुलिस बूथ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति कार लेकर आता दिखा। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिसकर्मियों ने रोककर कार की तलाशी ली तो कार की डिक्की में अथवा अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने 1200 टेट्रा पैक के साथ ही 86 बोतल शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 2.32 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जिले के मोहनियां थाना के बहरौली गांव निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में बताया कि बिहार में शराबबंदी की वजह से यूपी से शराब ले जाकर ऊंचे दाम पर बिहार में बेचता है। इससे अच्छी कमाई हो जाती है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में प्रभारी शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, कांस्टेबल शिवा सोनकर व अंशुमान तिवारी शामिल रहे।

Back to top button