
चंदौली। मुगलसराय में शराब की दुकानों के जरिए बिहार में शराब की तस्करी की शिकायतें और आरोप काफी पहले से लगते चले आ रहे हैं। अब वायरल वीडियो ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। दरअसल रात 10 बजे दुकानों का शटर गिरने के बाद ही असली खेल शुरू हो रहा है। इसके बाद अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। तस्कर ट्रेनों के जरिए बिहार में इसकी सप्लाई कर रहे हैं। जीआरपी, आरपीएफ से लेकर लोकल पुलिस तक सब इस भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा हैं।
वीडियो वायरल एसपी ने कही जांच की बात
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्टेशन के पास कंपोजिट दुकान से शटर गिराकर शराब की बिक्री की जा रही है। बंद दुकान के भीतर काफी लोग पिट्ठू बैग लिए नजर आ रहे हैं। एक और वीडियो में यार्ड के जरिए ट्रेनों की ओर जाते नजर आ रहे हैं। एसपी आदित्य लांग्हे ने वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
ट्रेनों के जरिए बिहार पहुंचाई जा रही शराब
आरपीएफ और जीआरपी के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की मिलीभगत से ट्रेनों के जरिए बिहार तक शराब पहुंच रही है। इस नेटवर्क में खाकी के साथ सफेदपोश भी शामिल हैं। यह खेल इतना बड़ा है कि बड़े अधिकारी भी सीधे हाथ डालने से कतराते हैं। प्रतिदिन लाखों का वारा न्यारा हो रहा है। शराब माफियाओं ने कुछ माह पहले आरपीएफ के दो सिपाहियों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बावजूद आरपीएफ शराब माफियाओं पर नकेल नहीं कस पा रही है। वहीं वायरल वीडियो आरपीएफ को आईना दिखा रहा है। जिसमें यार्ड के जरिए शराब लेकर तस्कर ट्रेनों में चढ़ रहे हैं।
वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। शिकायत की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है। –आदित्य लांग्हे एसपी चंदौली।